एक वाहन के सहारे चल रहा उत्पाद विभाग
भागलपुर: करोड़ों रुपये का राजस्व देने वाले उत्पाद विभाग के पास औचक निरीक्षण को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. स्थानीय स्तर पर तीन अलग -अलग सर्किल तो बनाये गये हैं, लेकिन उन सर्किल के जांच अधिकारी को मात्र एक वाहन पर निर्भर रहना पड़ता है. इससे सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी कार्रवाई करने […]
भागलपुर: करोड़ों रुपये का राजस्व देने वाले उत्पाद विभाग के पास औचक निरीक्षण को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. स्थानीय स्तर पर तीन अलग -अलग सर्किल तो बनाये गये हैं, लेकिन उन सर्किल के जांच अधिकारी को मात्र एक वाहन पर निर्भर रहना पड़ता है. इससे सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी कार्रवाई करने में परेशानियों से ङोलना पड़ता है.
पिछले कई सालों से विभाग के पास मात्र एक ही वाहन है. इसी के सहारे भागलपुर, कहलगांव व नवगछिया सर्किल में अवैध शराब विक्रेता व भट्ठी पर छापेमारी करना होता है. अगर सूचना एक साथ तीनों सर्किल से आ जाये, तो छापेमारी कार्रवाई में दिक्कत होती है. लिहाजा विभाग को किराये पर वाहन लेकर छापेमारी करना होता है. इसके अलावा विभाग में पुलिस कर्मियों की संख्या भी काफी कम है.
25 पुलिस बल के बदले मात्र पांच पुलिस जवान है. लिपिक भी चार के बदले दो हैं. उत्पाद विभाग के प्रहार बल (इमरजेंसी) के लिए भी एक वाहन नहीं है. जानकारी के अनुसार विभाग के पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं. इसके कारण विभाग मे कर्मियों का टोटा बना हुआ है.