तालाब बनी सड़कें, चलें उछल-कूद कर

भागलपुर: मूसलधार बारिश ने भागलपुर शहर से गुजरनेवाली एनएच-80 सहित तमाम सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है. सभी प्रमुख सड़कों पर नुकीली गिट्टी निकल आयी है. कई जगहों पर तो इतने बड़े गड्ढे बन गये हैं कि उस होकर वाहन गुजरने में परेशानी हो रही है. सड़क के जजर्र हो जाने से जहां वाहनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:32 AM
भागलपुर: मूसलधार बारिश ने भागलपुर शहर से गुजरनेवाली एनएच-80 सहित तमाम सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है. सभी प्रमुख सड़कों पर नुकीली गिट्टी निकल आयी है. कई जगहों पर तो इतने बड़े गड्ढे बन गये हैं कि उस होकर वाहन गुजरने में परेशानी हो रही है. सड़क के जजर्र हो जाने से जहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है, वहीं आम लोगों को भी सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है.

प्रभात खबर टीम ने शुक्रवार को जब शहर के प्रमुख सड़कों की स्थिति का जायजा लिया तो पाया कि वीआइपी इलाका तिलका मांझी चौक से कचहरी चौक के बीच एसएसपी आवास के पास, घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के रास्ते में व्यवहार न्यायालय के नजदीक, होली फैमिली से मनाली रेस्टोरेंट तक, भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक से हनुमान मंदिर तक, कचहरी चौक से घंटा घर के बीच बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास, घंटा घर के दोनों साइड, दीप प्रभा हॉल से आदमपुर चौक तक, उल्टा पुल के आसपास का इलाका और तातारपुर चौक सेमुसलिम हाई स्कूल तक सड़कें खस्ताहाल हो गयी हैं.

सबको होगी परेशानी : शुक्रवार को चांद का दीदार होते ही रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी. आज ईद की नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में लोग पैदल चल कर ईदगाह व मसजिद जायेंगे. शहर के प्रमुख सड़कों पर जिस तरह से कंक्रीट से सड़क पट गयी है और कई जगहों पर नुकीली गिट्टी निकल आयी है, उससे रोजेदारों को काफी परेशानी हो सकती है. वैसे शहर के सभी ईदगाह और प्रमुख मसजिदों के आसपास साफ -सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version