विधायक ने दी मुबारकवाद
शाहकुंड. शाहकुंड, समस्तीपुर, सजौर, दरियापुर, दौना, जगरिया सहित अन्य जगहों पर ईद के मौके पर लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को मुबारकवाद दी. क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शाहकुड, खैरा, हरनथ गांव मे लोगों से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. साथ में जदयू के योगेंद्र पासवान, राविलाश […]
शाहकुंड. शाहकुंड, समस्तीपुर, सजौर, दरियापुर, दौना, जगरिया सहित अन्य जगहों पर ईद के मौके पर लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को मुबारकवाद दी. क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शाहकुड, खैरा, हरनथ गांव मे लोगों से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. साथ में जदयू के योगेंद्र पासवान, राविलाश सिंह, केदाद यादव सहित अन्य कार्यकर्ता भी थे. कांग्रेस के ललन कुमार, जदयू के विपिन सिंह ने भी कई गांवों में जा कर लोगों को ईद की मुबारकवाद दी.