मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का किऊल तक फेरा आज से

-मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर के बाद बदल जायेगी पैसेंजर ट्रेन में संवाददाता, भागलपुर मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13409) जमालपुर स्टेशन तक ही सीमित नहीं रहेगी. यह ट्रेन अब किऊल स्टेशन तक फेरा लगायेगी. नयी व्यवस्था रविवार से लागू होगी. मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर के बाद पैसेंजर ट्रेन हो जायेगी. रेलवे ने इस ट्रेन का समय निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:05 PM

-मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर के बाद बदल जायेगी पैसेंजर ट्रेन में संवाददाता, भागलपुर मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13409) जमालपुर स्टेशन तक ही सीमित नहीं रहेगी. यह ट्रेन अब किऊल स्टेशन तक फेरा लगायेगी. नयी व्यवस्था रविवार से लागू होगी. मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर के बाद पैसेंजर ट्रेन हो जायेगी. रेलवे ने इस ट्रेन का समय निर्धारित कर दिया है. मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का भागलपुर स्टेशन से खुलने का समय सुबह 9.50 बजे व जमालपुर स्टेशन पहुंचने का समय 11.10 बजे निर्धारित है. जमालपुर पहुंचने पर यह ट्रेन पैसेंजर ट्रेन बन किऊल के लिए रवाना होगी. किऊल पहुंचने का समय दोपहर 12.55 बजे निर्धारित है. इस ट्रेन की किऊल से वापसी का समय दोपहर 1.25 बजे निर्धारित है, जो जमालपुर स्टेशन दोपहर 2.40 में पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन फिर से एक्सप्रेस बन कर रोजाना दोपहर 3.15 बजे मालदा के लिए रवाना होगी. इस क्रम में यह ट्रेन भागलपुर स्टेशन शाम 4.25 बजे पहुंचेगी. एक्सप्रेस ट्रेन जब पैसेंजर ट्रेन में बदल जायेगी, तो इसका हर स्टेशन और हॉल्ट पर ठहराव होगा. जमालपुर के बाद इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जमालपुर, सारोबाग, दशरथपुर, धरहारा, मसूदन, अभयपुर, कजरा, उरेन, पवई ब्रह्मस्थान, धनौरी, रामपुर, किऊल

Next Article

Exit mobile version