दीप प्रभा सिनेमा हॉल में दूसरे दिन भी मारपीट की घटना
टिकट के लिए लाइन में लगे युवकों के बीच मारपीट पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, छोड़ा वरीय संवाददाता, भागलपुर दीपप्रभा सिनेमा हॉल में शनिवार को दूसरे दिन भी फिल्म बजरंगी भाईजान के टिकट के लिए मारामारी हुई. टिकट के लिए लाइन में लगे कुछ युवक आपस में ही भिड़ गये. देखते ही देखते […]
टिकट के लिए लाइन में लगे युवकों के बीच मारपीट पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, छोड़ा वरीय संवाददाता, भागलपुर दीपप्रभा सिनेमा हॉल में शनिवार को दूसरे दिन भी फिल्म बजरंगी भाईजान के टिकट के लिए मारामारी हुई. टिकट के लिए लाइन में लगे कुछ युवक आपस में ही भिड़ गये. देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने मारपीट में शामिल तीन युवकों को पकड़ा और थाना ले आयी. हालांकि कुछ देर बाद उनको छोड़ दिया गया. इसके थोड़ी देर बाद हॉल के टिकट काउंटर पर उत्पात मचा रहे दो और युवकों को पुलिस थाना ले गयी. उन दोनों को भी बाद में छोड़ दिया गया. बता दें कि शुक्रवार को भी दीप प्रभा सिनेमा हॉल में टिकट को लेकर कुछ युवकों के बीच मारपीट हुुई थी जिसमें कई युवकों के सिर फट गये थे. इसके बाद पुलिस ने हॉल के बाहर चार जवानों की तैनाती की थी.वरदी उतरवाने की धमकी दे रहा था युवकदीप प्रभा सिनेमा हॉल में मारपीट की घटना के बाद तैनात पुलिस जवानों को एक युवक ने वरदी उतरवाने की धमकी दे दी. धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने सिनेमा हॉल के कैंपस से खदेड़ दिया. कई लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. दीप प्रभा सिनेमा हॉल में टिकट खरीदने के दौरान कुछ युवक आपस में उलझ गये थे. पहले तीन और बाद में दो युवकों को पकड़ कर थाना लाया गया, जिसे बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.संतोष कुमार, थाना प्रभारी आदमपुर