नेलशन मंडेला की 97वीं जयंती मनी
संवाददाता भागलपुर : स्थानीय प्रगति शिक्षण संस्थान मंदरोजा में शनिवार को स्वाभिमान संस्था की ओर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेलशन मंडेला की 97 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगत राम साह कर्णपुरी ने की. मौके पर उद्घाटन कर्ता रंजन कुमार राय ने कहा कि मानवता के सम्मान, स्वतंत्रता, शांति और आपसी […]
संवाददाता भागलपुर : स्थानीय प्रगति शिक्षण संस्थान मंदरोजा में शनिवार को स्वाभिमान संस्था की ओर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेलशन मंडेला की 97 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगत राम साह कर्णपुरी ने की. मौके पर उद्घाटन कर्ता रंजन कुमार राय ने कहा कि मानवता के सम्मान, स्वतंत्रता, शांति और आपसी भाईचारे के लिए इतिहास हमेशा नेलशन मंडेला को याद रखेगा. इसके अलावा प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि नेलशन मंडेला ने नस्ल भेदी उत्पीड़न के खिलाफ जिंदगी भर संघर्ष किया. जगत राम साह कर्णपुरी ने कहा कि नेलशन मंडेला नये दक्षिण अफ्रीका के निर्माता थे. इसके अलावा जनार्दन प्रसाद सिंह, विश्वनाथ प्रसाद राय, अनिल कुमार राय, सत्यम कुमार, विवेक पांडे, अवधेश प्रसाद सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे.संचालन महेंद्र दास ने किया.