तैयारी पूरी, फुटबॉल मैच आज से
– प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे उद्घाटनवरीय संवाददाता, भागलपुरआजाद स्पोर्टिंग क्लब की ओर से रविवार को सीएमएस हाइस्कूल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. सदर विधायक अजीत शर्मा मुख्य अतिथि होंगे. प्रतियोगिता की तैयारी पर विचार-विमर्श करने के लिए शनिवार को सीएमएस […]
– प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे उद्घाटनवरीय संवाददाता, भागलपुरआजाद स्पोर्टिंग क्लब की ओर से रविवार को सीएमएस हाइस्कूल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. सदर विधायक अजीत शर्मा मुख्य अतिथि होंगे. प्रतियोगिता की तैयारी पर विचार-विमर्श करने के लिए शनिवार को सीएमएस हाइस्कूल में आजाद फुटबॉल कप आयोजन समिति की बैठक हुई. समिति के सदस्यों ने मैदान को खेलने लायक बनाया, जिसकी सराहना की गयी. इस कार्य में सतीश कुमार सिंह, गोपाल मंडल, संजीव कुमार राय, मेजर अजीत सिंह, नवीन प्रकाश सिंह, राजीव कुमार ने सहयोग किया. सचिव अमित दुबे ने बताया कि पूर्णिया डीएसए टीम रविवार सुबह पहुंचेगी. उद्घाटन समारोह में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. मौके पर मैदान सचिव जगन्नाथ सिंह मौजूद थे.