घर में घुसकर की मारपीट
फोटो सिटी में अमित नाम के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुरफतेहपुर निवासी मो सैमूल और उनकी पत्नी ऐजूब ने अपने पड़ोसी कपिल पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में थाना में शिकायत दी है. सैमुल ने बताया कि पहले भी कई बार कपिल उसके घर में घुस कर […]
फोटो सिटी में अमित नाम के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुरफतेहपुर निवासी मो सैमूल और उनकी पत्नी ऐजूब ने अपने पड़ोसी कपिल पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में थाना में शिकायत दी है. सैमुल ने बताया कि पहले भी कई बार कपिल उसके घर में घुस कर बेटे के साथ मारपीट कर चुका है. एक महीने पहले कपिल द्वारा मारपीट किये जाने के बाद सैमूल ने जीरो माइल थाना के एएसआइ श्रीराम शर्मा को लिखित शिकायत दी थी. लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने पर कपिल घर से भाग निकला. कपिल द्वारा दोबारा मारपीट करने पर सैमूल और ऐजूब फिर थाना पहुंचे थे.