दिवाकर सिंह हत्याकांड का नक्सली विजय मांझी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, मुंगेर खड़गपुर प्रखंड के धपरी निवासी हटिया मालिक दिवाकर सिंह व उचित सिंह हत्याकांड के आरोपी हार्डकोर नक्सली विजय मांझी को मुंगेर पुलिस ने जमालपुर से गिरफ्तार किया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही. वैसे मुंगेर पुलिस अबतक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. 15 नवंबर 2008 की शाम खड़गपुर के धपरी बाजार […]
प्रतिनिधि, मुंगेर खड़गपुर प्रखंड के धपरी निवासी हटिया मालिक दिवाकर सिंह व उचित सिंह हत्याकांड के आरोपी हार्डकोर नक्सली विजय मांझी को मुंगेर पुलिस ने जमालपुर से गिरफ्तार किया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही. वैसे मुंगेर पुलिस अबतक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. 15 नवंबर 2008 की शाम खड़गपुर के धपरी बाजार में माओवादियों ने हटिया के भीड़ में हमला कर धपरी निवासी दिवाकर सिंह एवं उचित सिंह की हत्या कर दी थी. इस नक्सली वारदात के बाद यह पूरा इलाका नक्सलियों के भय से वीरान हो गया. घटना में शामिल माओवादी विजय मांझी को मुंगेर पुलिस ने नाटकीय ढंग से जमालपुर से गिरफ्तार किया है. जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. विजय मांझी से पुलिस को कई अहम नक्सली सुराग मिलने की संभावना है. बताया जाता है कि विजय मांझी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के संचालन में अहम भूमिका निभाता रहा है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक उपलब्धि मानी जा रही.