भूमिहीनों के लिए कैंप करें सीओ
भागलपुर: अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक ने सभी अंचलाधिकारियों (सीओ) को भूमिहीनों को जमीन देने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में कैंप लगा कर आवेदन लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में आवेदन आते हैं, जिसके कारण परेशानी आती है. उन्होंने सभी सीओ को […]
भागलपुर: अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक ने सभी अंचलाधिकारियों (सीओ) को भूमिहीनों को जमीन देने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में कैंप लगा कर आवेदन लेने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में आवेदन आते हैं, जिसके कारण परेशानी आती है. उन्होंने सभी सीओ को कैंप लगा कर आवेदन लेने व यदि उनके क्षेत्र में भूमि उपलब्ध है तो बंदोबस्ती के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.
इसके अलावा उन्होंने जनशिकायत के मामलों का ससमय निष्पादन करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता ने आंतरिक संसाधन के तहत विभिन्न विभागों द्वारा राजस्व वसूली की भी समीक्षा की. बैठक में नीलाम पत्र शाखा के प्रभारी, राजस्व शाखा प्रभारी सहित सभी सीओ आदि उपस्थित थे.