रजिस्ट्रार पर करेंगे मुकदमा

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ ताहिर हुसैन वारसी व टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ दमन चंद्र मिश्र के बीच उठा विवाद गरमाता ही जा रहा है. सोमवार को डॉ मिश्र ने रजिस्ट्रार डॉ वारसी पर बकाया भुगतान के बदले 15 प्रतिश राशि घूस के रूप में मांगने का आरोप लगाया था. मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 8:23 AM

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ ताहिर हुसैन वारसी व टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ दमन चंद्र मिश्र के बीच उठा विवाद गरमाता ही जा रहा है. सोमवार को डॉ मिश्र ने रजिस्ट्रार डॉ वारसी पर बकाया भुगतान के बदले 15 प्रतिश राशि घूस के रूप में मांगने का आरोप लगाया था. मंगलवार को डॉ मिश्र ने बताया कि उन्होंने निर्णय लिया है कि इस मामले को लेकर वे हाइकोर्ट जायेंगे और अगले सोमवार को रजिस्ट्रार डॉ वारसी पर मुकदमा ठोकेंगे. दूसरी ओर कुलपति डॉ एनके वर्मा ने दोनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है. कुलपति ने प्रभारी प्राचार्य से आरोप का तथ्य प्रस्तुत करने को कहा है और रजिस्ट्रार को इस संदर्भ में स्पष्टीकरण देने को कहा है.

प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व शिवचंद्र झा की पत्नी का बकाया देने को भी रजिस्ट्रार को कहा था. उन्होंने चेतावनी दी कि तीन दिनों के अंदर अन्य शिक्षकों के साथ उनका बकाया का भुगतान नहीं किया गया, तो सोमवार को मुकदमा दर्ज करा दिया जायेगा. इसके लिए अधिवक्ता से बात हो गयी है. उन्होंने बताया कि वे वैसे शिक्षकों में नहीं हैं, जो चुप बैठ जायें. उन्होंने बताया कि डॉ वारसी का यह बयान देना कि उनकी बातचीत उनसे नहीं हुई है, यह सरासर गलत है.

गत रविवार को दिन के साढ़े नौ से साढ़े 10 बजे के बीच उनकी बात हुई थी. इस दौरान रजिस्ट्रार ने उनसे घूस मांगा था. ज्ञात हो कि कुलसचिव ने सोमवार को कहा था कि उनकी बातचीत डॉ मिश्र से नहीं हुई है और न ही डॉ मिश्र की बकाया संबंधी कोई फाइल ही उनके पास है. मंगलवार को रजिस्ट्रार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

Next Article

Exit mobile version