भागलपुर सीट से संघ के भी हैं दावेदार
– विश्व हिंदू परिषद के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा ने की दावेदारीवरीय संवाददाता भागलपुर : भाजपा के आपसी गुटबाजी को देखते हुए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. विश्व हिंदू परिषद के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा भी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. उनका कहना है कि पूर्वी बिहार […]
– विश्व हिंदू परिषद के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा ने की दावेदारीवरीय संवाददाता भागलपुर : भाजपा के आपसी गुटबाजी को देखते हुए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. विश्व हिंदू परिषद के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा भी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. उनका कहना है कि पूर्वी बिहार में कायस्थों के लिए सुरक्षित सीट के रूप में भागलपुर बेहतर स्थान है. यहां करीब पचास हजार वोटर कायस्थ जाति के हैं. दूसरी ओर संघ के करीबी पवन गुप्ता भी लगातार अपनी सक्रियता बढ़ाये हुए हैं. बूचड़खाना संघर्ष समिति के अध्यक्ष के तौर पर वे संघ के रास्ते टिकट की दावेदारी तक पहुंचना चाह रहे हैं. पिछली बार भी वे दिल्ली की दौड़ टिकट की आस में लगा चुके थे. जानकारों के अनुसार उनके रिश्ते बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे से भी अच्छे हैं. लेकिन चौबे जी के पुत्र अर्जित शाश्वत की दावेदारी के बाद से एक दूरी बन गयी है. हालांकि वह खुद इस बात को नहीं स्वीकारते हैं. उनका कहना है कि जब इतने दावेदार हैं तो एक मैं भी बढ़ गया तो क्या दिक्कत है. मैं पिछले 35 वर्षों से संघ में काम कर रहा हूं. दो माह पूर्व भाजपा में महानगर सह संपर्क प्रमुख के पद पर आया हूं.