विस समिति ने ली याचिकाओं की अनुपालन रिपोर्ट
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर विधानसभा की याचिका समिति ने शनिवार को परिसदन में विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समिति के सभापति बरियारपुर के विधायक शैलेश कुमार ने विधानसभा से आयी याचिकाओं के अनुपालन संबंधी रिपोर्ट विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों से ली. बैठक में कुछ विभाग द्वारा निर्धारित फार्मेट में रिपोर्ट […]
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर विधानसभा की याचिका समिति ने शनिवार को परिसदन में विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समिति के सभापति बरियारपुर के विधायक शैलेश कुमार ने विधानसभा से आयी याचिकाओं के अनुपालन संबंधी रिपोर्ट विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों से ली. बैठक में कुछ विभाग द्वारा निर्धारित फार्मेट में रिपोर्ट जमा नहीं किया गया था.उन्हें रविवार सुबह रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया. रविवार को भी अधिकारियों के साथ समिति के सदस्य बैठक करेंगे. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी ली. शहर की खराब सड़कों पर संज्ञान लेते हुए विधायक श्री कुमार ने पथ निर्माण मंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाने व विभाग के प्रधान सचिव को भी इसकी वस्तुस्थिति से अवगत कराने की बात कही. बैठक में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक राम ईश्वर सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.