कोसी धार में डूबने से बालक की मौत

फोटोप्रतिनिधि, नारायणपुरप्रखंड के पहाड़पुर चौके के पास पहाड़पुर निवासी सनोज तांती का आठ वर्षीय इकलौते पुत्र की कोसी धार में डूबने से मौत हो गयी. बालक दूसरी कक्षा का छात्र था. मृतक के पिता सनोज तांती ने बताया कि हम लोग परिवार के साथ धनरोपनी करने गये थे. स्कूल में छुट्टी रहने के कारण उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 10:05 PM

फोटोप्रतिनिधि, नारायणपुरप्रखंड के पहाड़पुर चौके के पास पहाड़पुर निवासी सनोज तांती का आठ वर्षीय इकलौते पुत्र की कोसी धार में डूबने से मौत हो गयी. बालक दूसरी कक्षा का छात्र था. मृतक के पिता सनोज तांती ने बताया कि हम लोग परिवार के साथ धनरोपनी करने गये थे. स्कूल में छुट्टी रहने के कारण उसका पुत्र अन्य बच्चों के साथ नहाने कोसी धार चला गया. नहाने के दौरान ही वह डूब गया. गांव का एक मजदूर दोपहर में खाना खाने बहियार से घर लौट रहा था, तो उसने बालक को डूबा हुआ पाया. इधर बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इकलौते बेटे की मौत से उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही है. मुखिया प्रतिनिधि केदार शर्मा ने इस हादसे की सूचना नारायणपुर के बीडीओ, सीओ व थाना को दी. सीओ विनोद कुमार ने स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवार होने पर कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ बालक के परिवार को मिलेगा. पैक्स अध्यक्ष शालीग्राम शर्मा, जितेंद्र कुमार, रंजीत साह व अन्य ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड के विभिन्न मसजिदों व ईदगाह में नवाज के दौरान दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे. वहीं ईद को लेकर प्रखंड प्रमुख अशोक यादव, युवा नेता कुंदन यादव, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष नीलांबर झा, नीलू, दिनेश यादव गांव में घूम-घूम कर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version