कुलपति पद के लिए डॉ वर्मा भी करेंगे आवेदन

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कई वरीय शिक्षकों ने कुलपति व प्रतिकुलपति के लिए आवेदन देने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. वर्तमान प्रभारी कुलपति डॉ एनके वर्मा भी इसकी तैयारी की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं. विदित हो कि राजभवन ने कुलपतियों व प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 8:24 AM

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कई वरीय शिक्षकों ने कुलपति व प्रतिकुलपति के लिए आवेदन देने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. वर्तमान प्रभारी कुलपति डॉ एनके वर्मा भी इसकी तैयारी की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं. विदित हो कि राजभवन ने कुलपतियों व प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर तक है.

कुलपति डॉ वर्मा ने बताया कि वे कुलपति पद के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी अंतिम रूप से फैसला नहीं किया है, लेकिन वे आवेदन करने के मूड में हैं. स्नातकोत्तर बॉटनी विभाग के अध्यक्ष व साइंस के डीन डॉ आरपी उपाध्याय ने बताया कि कुलपति पद के लिए वे शुरू से ही आवेदक रहे हैं. फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव आ गया है. आवेदन करने को लेकर वे गंभीरता से सोच रहे हैं. उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर आवेदन के लिए मांगे गये कागजातों व जरूरी निर्देश देखा है.

इसकी पूरी तैयारी करने में कुछ समय लगेगा. इसके लिए व्यक्तिगत सूचना, शैक्षणिक योग्यता, भाषाओं की पकड़, शैक्षणिक अनुभव (किन संस्थानों में कब से कब तक), रिसर्च, शोध पत्र प्रकाशन (राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर), प्रशासनिक अनुभव ( कब से कब तक), अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने की सूचना, जिन संस्थाओं से जुड़े हैं आदि जानकारी मांगी गयी है. इसके साथ 250 शब्द में यह भी लिखना है कि आपको कुलपति क्यों बनाया जाये.

टीएनबी कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ ज्योतिंद्र चौधरी ने बताया कि आवेदन के कंडीशन देख रहे हैं, इसके बाद इस पर विचार करेंगे. बायो-इनफॉरमेटिक्स विभाग के निदेशक प्रो एके राय ने बताया कि कुलपति नियुक्ति के लिए जो सिस्टम डेवलप हुआ है, उसमें अच्छे लोग कुलपति बनेंगे. वे आवेदन करने का विचार कर रहे हैं. वैसे जो भी अर्हता मांगी गयी है, उसमें वे खरे उतर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version