उत्तीर्ण छात्रों की सूची में तोमर का नाम नहीं

-सूची का मिलान करने फिर टीएमबीयू पहुंची दिल्ली पुलिस-रजिस्ट्रार, कॉलेज इंस्पेक्टर व पूर्व कुलसचिव से की बात-सोमवार को उपस्थित रहने का निर्देश, होगी पूछताछफोटो : तोमर कीवरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री मामले में चौथी बार शनिवार को दोपहर दिल्ली पुलिस तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंची. दिल्ली पुलिस साथ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 11:05 PM

-सूची का मिलान करने फिर टीएमबीयू पहुंची दिल्ली पुलिस-रजिस्ट्रार, कॉलेज इंस्पेक्टर व पूर्व कुलसचिव से की बात-सोमवार को उपस्थित रहने का निर्देश, होगी पूछताछफोटो : तोमर कीवरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री मामले में चौथी बार शनिवार को दोपहर दिल्ली पुलिस तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंची. दिल्ली पुलिस साथ में एक सूची लेकर आयी है, जो टीएमबीयू द्वारा विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान, मुंगेर को जारी की गयी थी. यह सूची वर्ष 1999 में हुई एलएलबी पार्ट थ्री की परीक्षा के उत्तीर्ण छात्रों की है. सूत्र का कहना है कि उस सूची में तोमर का नाम ही नहीं है. पुलिस केवल इस बात से आश्वस्त होना चाह रही है कि उक्त सूची टीएमबीयू से ही जारी की गयी थी.पुलिस ने विवि के प्रशासनिक भवन में रजिस्ट्रार प्रो गुलाम मुस्तफा के साथ बातचीत की. इसके बाद इस मामले को देख रहे कॉलेज इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया और उनसे कई कागजात की मांग की. साथ ही तोमर को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी करनेवाले तत्कालीन कुलसचिव डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह को भी बुला कर पूछताछ की गयी. बताया जाता है कि विवि द्वारा विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान को जारी की गयी उत्तीर्ण छात्रों की सूची में डॉ सिंह का हस्ताक्षर है. अब सवाल उठ रहा है कि जब तोमर उत्तीर्ण ही नहीं हुए थे, तो उनके नाम से प्रोविजनल सर्टिफिकेट, मार्क्सशीट, मूल प्रमाणपत्र विवि से कैसे जारी हो गये. दूसरा मुख्य सवाल यह कि विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान किस आधार पर वह टीआर पेश कर दिया, जिसमें तोमर के उत्तीर्ण होने का उल्लेख है.

Next Article

Exit mobile version