22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मेला: देर रात तक बच्चों ने की मौज मस्ती

संवाददाता,भागलपुर ईद की नमाज अदा करने के बाद शनिवार को दिन भर मुसलिम भाई एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारक दी. ईद को लेकर अधिकतर मुसलिम भाई अपनी दुकानें बंद रखी. ईद पर भागलपुर में शाहजंगी के अलावा कर्णगढ़, मुल्ला चक, हबीबपुर, तातारपुर आदि जगहों पर मेले लगाये गये. मेले का लुत्फ उठाने […]

संवाददाता,भागलपुर ईद की नमाज अदा करने के बाद शनिवार को दिन भर मुसलिम भाई एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारक दी. ईद को लेकर अधिकतर मुसलिम भाई अपनी दुकानें बंद रखी. ईद पर भागलपुर में शाहजंगी के अलावा कर्णगढ़, मुल्ला चक, हबीबपुर, तातारपुर आदि जगहों पर मेले लगाये गये. मेले का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से जैसे- बरहपुरा, खंजरपुर, हुसैनाबाद, कबीरपुर, नाथनगर, अलीगंज आदि के लोग बड़ी संख्या पहुंचे थे. मेले में जहां कुछ बच्चे झूला, तारामाची, नाव झूला, मिक्की माउस आदि खेल से धींगा मस्ती कर रहे थे, वहीं कुछ बच्चे के माता-पिता के साथ तरह-तरह के गोल-गप्पे व चाट पकोड़े का आनंद ले रहे थे. खासकर शनिवार शाम को पूरे शहर में काफी चहल-पहल रही. शाहजंगी बाबा के दरबार में लोगों का लगा रहा ताता ईद पर बड़ी संख्या में शाहजंगी पीर बाबा के दरबार में माथा टेकने पहुंच लोग. शाहजंगी मजार के संरक्षक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि ईद के दिन बड़ी संख्या में परिवार के साथ लोग आते हैं और फातिहा पढ़ कर मन्नतें मांगते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि शाहजंगी में मुसलिम के साथ-साथ हिंदू भाई भी बड़ी संख्या में अपनी मुरादें लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि शाहजंगी में सुबह से ही लोगों का आना-जाना लगा है. सुबह में ईदगाह में करीब 500 लोगों ने ईद की नमाज अदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें