तसवीर विद्यासागर वरीय संवाददाताभागलपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी के इस्तीफे के बाद लगातार शनिवार को राजनीतिक घटनाक्रम बदलते चला गया. इस सूचना पर बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित भागलपुर पहुंचे. उन्होंने प्रभात खबर कार्यालय में विशेष बातचीत के दौरान बताया कि मैं टिकट की लालसा या चुनाव की तैयारी में यहां नहीं आया हूं. मुझे प्रदेश से संगठन को मजबूत करने के लिए भेजा गया है. हमारी प्राथमिकता में पहले संगठन को मजबूत करना है. अभी टिकट की किसी तरह की दावेदारी मेरी ओर से नहीं है. नभय चौधरी के इस्तीफे पर उन्होंने बताया कि एक साथ दो पदों पर काम करना मुश्किल होता है. इसलिए जिलाध्यक्ष ने तीन माह पूर्व अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने बताया कि लगातार तीन चुनाव में भाजपा की हार से यह तो साबित हो गया है कि यहां संगठन काफी कमजोर हो गया है. प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने यह जिम्मेदारी देकर भेजा है कि वहां संगठन को मजबूत करना है. श्री चौबे ने बताया कि हमने बिहार में रथ के माध्यम से 42600 सदस्य बनाया है. सिर्फ भागलपुर में 11 हजार सदस्य बना चुके हैं. अभी जिला में वोलेंटियर बनाना है. इसके लिए एक नंबर जारी किया गया है. साथ ही जिन वोटरों का नाम मतदाता सूची में नहीं है या किसी कारण गलत हो गया है. उनका नाम वोटर लिस्ट में ऑन लाइन जोड़ने के लिए एक टॉल फ्री नंबर तीन दिनों के अंदर जारी करेंगे. उस नंबर पर लोगों की समस्या दर्ज की जायेगी. शहर के सभी बूथों पर एक कैंप लगा कर उनका नाम लिस्ट में जोड़ा जायेगा.
टिकट की दावेदारी नहीं, संगठन को करुंगा मजबूत : अर्जित
तसवीर विद्यासागर वरीय संवाददाताभागलपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी के इस्तीफे के बाद लगातार शनिवार को राजनीतिक घटनाक्रम बदलते चला गया. इस सूचना पर बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित भागलपुर पहुंचे. उन्होंने प्रभात खबर कार्यालय में विशेष बातचीत के दौरान बताया कि मैं टिकट की लालसा या चुनाव की तैयारी में यहां […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है