बच्चों की लड़ाई बड़े भीड़े, मामला दर्ज
बच्चों की लड़ाई बड़े भीड़े, मामला दर्जकहलगांव. प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खड़हरा गांव में बच्चों की लड़ाई में बड़े लोगों ने हस्तक्षेप किया और बच्चों के झगड़े में बड़े भी उलझ गये. बात इतनी बढ़ी कि मारपीट तक पहुंच गई. इस मारपीट में रामपुर खड़हरा के मो बबलू की पत्नी फरजीना खातून […]
बच्चों की लड़ाई बड़े भीड़े, मामला दर्जकहलगांव. प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खड़हरा गांव में बच्चों की लड़ाई में बड़े लोगों ने हस्तक्षेप किया और बच्चों के झगड़े में बड़े भी उलझ गये. बात इतनी बढ़ी कि मारपीट तक पहुंच गई. इस मारपीट में रामपुर खड़हरा के मो बबलू की पत्नी फरजीना खातून की पिटाई हो गई. मो बबलू ने महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कबीर साह और मो राजा के खिलाफ रसलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.