धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

फोटो——संवाददाता,भागलपुर. भागलपुर में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की शोभा रथयात्रा धूमधाम से शहर के प्रमुख बाजारों से निकाली गयी. भागलपुर में तीन जगहों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. नया बाजार से निकली शोभा रथयात्रा कोतवाली, रेलवे स्टेशन, खलीफबाग चौक, बूढ़ा नाथ होते हुए फिर नया बाजार में संपन्न हुई. शोभा रथयात्रा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 2:05 AM

फोटो——संवाददाता,भागलपुर. भागलपुर में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की शोभा रथयात्रा धूमधाम से शहर के प्रमुख बाजारों से निकाली गयी. भागलपुर में तीन जगहों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. नया बाजार से निकली शोभा रथयात्रा कोतवाली, रेलवे स्टेशन, खलीफबाग चौक, बूढ़ा नाथ होते हुए फिर नया बाजार में संपन्न हुई. शोभा रथयात्रा के दौरान जगह-जगह भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम चार बजे गिरिधारी साह हाट स्थित राधाकृष्ण ठाकुर वाड़ी से गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा में हाट परिवार के श्रद्धालु व शहरवासी ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया. गिरिधारी साह हॉट से सौ सालों से यह यात्रा निकाली जाती है. रथ यात्रा ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर लोहा पट्टी होते हुए स्टेशन चौक, कोतवाली, नया बाजार, बूढ़ा नाथ से गुजरते हुए पुन: ठाकुरबाड़ी पहुंची. रथ यात्रा में मिथिलेश कुमार, महादेव प्रसाद साह, जगदीश प्रसाद, दिलीप कुमार अमर, नंदकिशोर, प्रवीण साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version