दुसाध स्वयं सेवक संघ का हुआ गठन
भागलपुर.बरारी के आंबेडकर भवन में शनिवार को दुसाध जाति की एक सभा एल पदारथ पासवान की अध्यक्षता में हुई. सभा में दुसाध जाति के लिए एक संगठन बनाया गया. संगठन का नाम दुसाध स्वयं सेवक संघ रखा है. संघ का अध्यक्ष बासुकी पासवान, उपाध्यक्ष सत्य नारायण पासवान, जिछु पासवान, राजेश पासवान, मुरारी पासवान, ओमप्रकाश पासवान […]
भागलपुर.बरारी के आंबेडकर भवन में शनिवार को दुसाध जाति की एक सभा एल पदारथ पासवान की अध्यक्षता में हुई. सभा में दुसाध जाति के लिए एक संगठन बनाया गया. संगठन का नाम दुसाध स्वयं सेवक संघ रखा है. संघ का अध्यक्ष बासुकी पासवान, उपाध्यक्ष सत्य नारायण पासवान, जिछु पासवान, राजेश पासवान, मुरारी पासवान, ओमप्रकाश पासवान को बनाया गया है. महासचिव विजय कुमार पासवान को चुना गया है. संयुक्त सचिव, संगठन सचिव, मुख्य संरक्षक, कोषाध्यक्ष चंद्र भानु पासवान, अंकेक्षक ललित पासवान व दिनेश पासवान और 23 कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.