नहीं हो सकी यात्रियों की टिकट चेकिंग
भागलपुर : रेलवे के दो विभागों के बीच तकरार से भागलपुर रेलवे स्टेशन पर तनाव की स्थिति बन गयी है. इस कारण शनिवार को यात्रा ियों की टिकट चेकिंग नहीं हो सकी. यह स्थिति शुक्रवार को इंजीनियरिंग विभाग और कॉमर्शियल विभाग के बीच तकरार के बाद बनी है. दोनों विभागों की ओर से रेल पुलिस को लिखित दिया गया है, जिस पर मामले की छानबीन की जा रही है.
क्या है मामला
रेल सूत्र की मानें तो शुक्रवार को टीटीइ विकास कुमार बेटिकट यात्रा ियों की चेकिंग में लगे थे. इसी दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसइ) अनिल कुमार को पकड़ा और उनसे भी टिकट की मांग की. उनकी ओर से रेलवे स्टाफ बताये जाने पर आइ-कार्ड मांगा गया. इतने में दोनों के बीच कहा-सुनी हो गयी. लगभग आधा घंटा तक मजमा लगा रहा.
दोनों ओर से गाली-गलौज तक हो गयी. नौबत मारपीट तक की आ गयी. इतने में दूर खड़े एसीएम वीटी राव ने मामला संभाला और एसएसइ श्री कुमार को अपने साथ ले गये. इसके बाद पावर सब स्टेशन में आयी तकनीकी खराबी की सूचना पर पार्सल के नजदीक अपने कार्यालय से एसएसइ पावर स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान जब वे पूछताछ केंद्र के नजदीक पहुंचे, तो पुन: दोनों के बीच तकरार हो गयी.
दोनों की ओर से रेल पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी है. एसएसइ श्री कुमार को विभागीय अधिकारियों का तो टीटीइ विकास कुमार को टीटीइ खेमा का समर्थन मिल रहा है.