अंगमिहोॅ अंग जनपद की लोक संस्कृति की संवाहक होगी

फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुरअंगिका प्रचारिणी सभा की ओर से रविवार को प्रगति शिक्षण संस्थान, मंदरोजा में रंजन राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सितंबर माह से प्रकाशित होने वाली अंगिका त्रैमासिक पत्रिका अंगमिहोॅ पर विस्तार से चर्चा हुई. संस्था के संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि अंगमिहोॅ अंग जनपद की लोकभाषा, लोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 10:05 PM

फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुरअंगिका प्रचारिणी सभा की ओर से रविवार को प्रगति शिक्षण संस्थान, मंदरोजा में रंजन राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सितंबर माह से प्रकाशित होने वाली अंगिका त्रैमासिक पत्रिका अंगमिहोॅ पर विस्तार से चर्चा हुई. संस्था के संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि अंगमिहोॅ अंग जनपद की लोकभाषा, लोक कला और लोक संस्कृति की संवाहक होगी. इसमें नव रचनाकारों की रचना को प्रमुखता दी जायेगी. प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार की ओर से गठित अंगिका अकादमी में योग्य रचनाकारों की सूची सदस्य के लिए भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में ठाकुर अमरेंद्र दत्तात्रेय, गणेश गणपति, प्रेम कुमार सिंह, सुनील कुमार, महेंद्र मनमौजी, राजीव रंजन राय, कपिलदेव रंग, प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version