टाटा सूमो-ऑटो में टक्कर, एक की मौत, दो घायल

फोटो: 19 पूर्णिया 21-दुर्घटनाग्रस्त सूमो 22-दुर्घटना ग्रस्त ऑटो 23-मृतक 24-घायल -बेलौरी स्थित एनएच 31 की घटना-मृतक व घायल सभी दरभंगा जिला के निवासी-सिलीगुड़ी से देवघर जा रही थी सूमोप्रतिनधि, रानीपतराटाटा सूमो-ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गये. इनमें एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 10:05 PM

फोटो: 19 पूर्णिया 21-दुर्घटनाग्रस्त सूमो 22-दुर्घटना ग्रस्त ऑटो 23-मृतक 24-घायल -बेलौरी स्थित एनएच 31 की घटना-मृतक व घायल सभी दरभंगा जिला के निवासी-सिलीगुड़ी से देवघर जा रही थी सूमोप्रतिनधि, रानीपतराटाटा सूमो-ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गये. इनमें एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह करीब सात बजे बेलौरी स्थित एनएच 31 पर हुई. घायलों को सदर अस्पताल पूर्णिया में भरती कराया गया है. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, अनि अशोक कुमार, अनि राम विजय शर्मा घटनास्थल पहुंच तीनों घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. मृतक अनरुद्ध सहनी (35) तथा घायल मिथिलेश क्रांति व सोनो सहनी सभी दरभंगा जिले के निवासी बताये गये हैं. सभी लोग (बीआर 07 बीए 3009) ऑटो पर सवार होकर पूर्णिया से महेंद्रपुर जा रहे थे. इसी दौरान एक सूमो(एएस 19 बी 8411) जो सिलीगुड़ी से देवघर जा रही थी से, सीधी टक्कर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version