हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन में सिपाही के साथ छिनतई
– नकदी व मोबाइल लूटा, राजकीय रेल थाने में मामला दर्ज संवाददाता, भागलपुरहंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन (53445) में शनिवार आधी रात के बाद एक सिपाही के साथ छिनतई का मामला सामने आया है. सिपाही संतोष कुमार दुमका का रहने वाला है. सिपाही ने राजकीय रेल थाने में मामला दर्ज कराया गया है. शनिवार रात 10 बजे […]
– नकदी व मोबाइल लूटा, राजकीय रेल थाने में मामला दर्ज संवाददाता, भागलपुरहंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन (53445) में शनिवार आधी रात के बाद एक सिपाही के साथ छिनतई का मामला सामने आया है. सिपाही संतोष कुमार दुमका का रहने वाला है. सिपाही ने राजकीय रेल थाने में मामला दर्ज कराया गया है. शनिवार रात 10 बजे हंसडीहा से ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन रात करीब 11.16 के बाद बाराहाट स्टेशन पहुंची, तो सिपाही के ठीक बगल में बैठे कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे नकदी और मोबाइल लूट लिया. लूट के बाद सभी ट्रेन से कूद कर भाग गये. ट्रेन जब रात के एक बजे भागलपुर पहुंची, तो सिपाही श्री कुमार राजकीय रेल थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि संतोष सिपाही नहीं है. बाराहाट में जब ट्रेन रुकी, तो उनके नजदीक बैठे अज्ञात पॉकेटमार ने मोबाइल झपट कर ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. मोबाइल चोरी का मामला दर्ज किया गया है.