profilePicture

एक ही रात दो घरों में चोरी, दहशत

भागलपुर: शहर में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. शहर के दो इलाकों में शनिवार की रात चोरों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया. बरारी थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट कायस्थ टोली में चोरों ने व्यवसायी राजकुमार टिबरेवाल और उनकी पत्नी मंजुला देवी को पहले स्प्रे छिड़क कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:13 AM
भागलपुर: शहर में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. शहर के दो इलाकों में शनिवार की रात चोरों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया. बरारी थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट कायस्थ टोली में चोरों ने व्यवसायी राजकुमार टिबरेवाल और उनकी पत्नी मंजुला देवी को पहले स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया. उसके बाद आराम से कई नकदी सहित लगभग तीन लाख के सामान की चोरी कर ली.
दूसरी ओर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास हर्षित हाउस के सामने धोरैया में कार्यरत मनरेगाकर्मी शैलेंद्र सिन्हा के घर से चोरों ने लाखों के सामान व नकदी की चोरी कर ली. दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डेढ़ बजे नींद खुली तो गायब था सामान
बरारी थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट कायस्थ टोली निवासी राजकुमार टिबरेवाल ने चोरी की बाबत बताया कि तिलकामांझी स्थित अपने किराने और कपड़े की दुकान से रात आठ बजे लौटे और खाना खाने के बाद लगभग साढ़े नौ बजे सो गये. रात लगभग डेढ़ बजे उनकी पत्नी मंजुला देवी की नींद खुली, तो उसने घर का सारा सामान बिखरा पाया. उनका कहना था कि चोरों ने उन पर बेहोश करनेवाले स्प्रे का इस्तेमाल किया. इस वजह से उनकी तबीयत भी ठीक नहीं लग रही थी. चोर छत की ग्रिल तोड़ कर घर में घुसे थे. रात में ही उन्होंने अपने दामाद को घटना की जानकारी दी, तो वे कुछ लोगों के साथ पहुंचे. सुबह पुलिस भी पहुंची. चोरों की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version