टीएनबी के प्रोफेसर की चोरी कर रहा गाड़ी, धराया
पुलिस ने छोटू मिश्रा उर्फ रविरंजन और बिट्टू यादव को किया गिरफ्तारदोनों के पास से आठ मोबाइल व कट्टा बरामद सहरसा के चिकनी बरसम के रहनेवाले हैं आरोपीफोटो मनोज जी वरीय संवाददाता, भागलपुर नवाबबाग कॉलेनी में रहनेवाले टीएनबी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ कामाख्या प्रसाद की इंडिगो गाड़ी चोरी करने की कोशिश करते दो युवकों को […]
पुलिस ने छोटू मिश्रा उर्फ रविरंजन और बिट्टू यादव को किया गिरफ्तारदोनों के पास से आठ मोबाइल व कट्टा बरामद सहरसा के चिकनी बरसम के रहनेवाले हैं आरोपीफोटो मनोज जी वरीय संवाददाता, भागलपुर नवाबबाग कॉलेनी में रहनेवाले टीएनबी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ कामाख्या प्रसाद की इंडिगो गाड़ी चोरी करने की कोशिश करते दो युवकों को तिलकामांझी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. पकड़ेे गये युवकों में छोटू मिश्रा उर्फ रविरंजन और बिट्टू यादव शामिल हैं. इन दोनों के पास से पुलिस ने चोरी के आठ मोबाइल और एक कट्टा बरामद किया है. दोनों ही सहरसा जिले के महुआ थाना क्षेत्र के चिकनी बरसम के रहनेवाले हैं. रविरंजन खंजरपुर में किराये पर रहता था. बिट्टू को उसने ही यहां बुलाया था. पुलिस का कहना था कि ये दोनों ही घरों में घुस कर चोरी किया करते हैं. कोतवाली थाना में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी वीणा कुमारी ने यह जानकारी दी. इन दोनों को ही कोरेक्स ग्रुप का सदस्य बताया जाता है.