आपसी भाईचारा को बढ़ाता है ईद
-बुनकरों ने किया ईद मिलन समारोहफोटो नंबर : विद्या सागर संवाददाता,भागलपुरमोमिन लाइब्रेरी, चंपानगर की ओर से सोमवार को बुनकरों के बीच ईद मिलन समारोह हुआ. इसमें सांसद बुलो मंडल एवं विधायक अजीत शर्मा ने बुनकरों को ईद की बधाई दी. सांसद श्री मंडल ने कहा कि ईद भाईचारा और आपसी मेल-जोल को बढ़ाता है. विधायक […]
-बुनकरों ने किया ईद मिलन समारोहफोटो नंबर : विद्या सागर संवाददाता,भागलपुरमोमिन लाइब्रेरी, चंपानगर की ओर से सोमवार को बुनकरों के बीच ईद मिलन समारोह हुआ. इसमें सांसद बुलो मंडल एवं विधायक अजीत शर्मा ने बुनकरों को ईद की बधाई दी. सांसद श्री मंडल ने कहा कि ईद भाईचारा और आपसी मेल-जोल को बढ़ाता है. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि पावर लूम बुनकरों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है. उन्हें इसी आधार पर मदद मिलेगा. बुनकरों के हित के लिए लड़ते रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बुनकर संघर्ष समिति के महासचिव अशफाक अंसारी एवं संचालन अयाज अली ने किया. इस मौके पर बुनकर प्रतिनिधि मो इबरार अंसारी, जुम्मन अंसारी, अता उर रहमान, सफाकत, इलियास अंसारी आदि बुनकर उपस्थित थे.