मंदारहिल रेलखंड का सिगनल सिस्टम फेल

संवाददाता, भागलपुर मंदारहिल रेलखंड का सिगनल सिस्टम सहित रेलवे की संचार व्यवस्था फेल हो गयी है. हालांकि रेलवे की ओर आकस्मिक सेवा के तहत सिगनल सिस्टम को चालू किया गया. देर रात संचार व्यवस्था भी दुरुस्त की गयी. सोमवार को बीएसएनएल खुुद का केबल बिछाने के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदने का काम करा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 11:06 PM

संवाददाता, भागलपुर मंदारहिल रेलखंड का सिगनल सिस्टम सहित रेलवे की संचार व्यवस्था फेल हो गयी है. हालांकि रेलवे की ओर आकस्मिक सेवा के तहत सिगनल सिस्टम को चालू किया गया. देर रात संचार व्यवस्था भी दुरुस्त की गयी. सोमवार को बीएसएनएल खुुद का केबल बिछाने के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदने का काम करा रहा था. इस दौरान रेलवे का केबल कट गया और सिगनल सहित संचार सिस्टम ध्वस्त हो गया. इधर, घटना से संबंधित रेलवे से मेमो नहीं मिलने के कारण मामला देर रात तक दर्ज नहीं हो सका था. आरपीएफ पोस्ट पर बीएसएनएल और रेलवे दोनों के पदाधिकारी पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version