चौकिए नहीं, बेहोश मरीज का भी फर्श पर ऐसे होता है इलाज
फोटो- विद्यासागर- जेएलएनएमसीएच में मरीज बेबी देवी को फर्श पर जैसे-तैसे चढ़ायी जा रही थी स्लाइन संवाददाताभागलपुर : बारिश के मौसम में भी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में खुले फर्श पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सोमवार को देखा गया कि इमरजेंसी वार्ड के बरामदे में बिना किसी चादर के फर्श पर […]
फोटो- विद्यासागर- जेएलएनएमसीएच में मरीज बेबी देवी को फर्श पर जैसे-तैसे चढ़ायी जा रही थी स्लाइन संवाददाताभागलपुर : बारिश के मौसम में भी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में खुले फर्श पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सोमवार को देखा गया कि इमरजेंसी वार्ड के बरामदे में बिना किसी चादर के फर्श पर लिटा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. गोपालपुर की मरीज बेबी देवी को फर्श पर जैसे-तैसे स्लाइन चढ़ाया जा रहा था. मरीज के परिजन दीपक कुमार ने बताया कि दो दिन पहले बेबी देवी की छाती का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के बाद इसी बरामदे पर इलाज किया जा रहा है. दो दिन हो गया है, लेकिन मरीज को अब तक होश नहीं आया है. इसी प्रकार बरामदे पर एक और महिला मरीज का इलाज किया जा रहा था. इस महिला मरीज का नाम है शकुंतला देवी. शकुंतला देवी के पति घोरन मंडल ने बताया कि डॉक्टर यही पर आकर स्लाइन चढ़ा रहे हैं. क्या कहते हैं अस्पताल प्रबंधक : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के प्रबंधक राम चरित्र मंडल ने बताया कि उन्होंने सुबह ही अस्पताल का विजिट किया था. किसी मरीज का इलाज फर्श पर नहीं हो रहा था. जब उन्हें बताया गया कि अभी हमलोग फर्श पर मरीज को इलाज कराते देख कर आ रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में बेड की कमी है, इस वजह से हो सकता है कि फर्श पर इलाज किया जा रहा हो. बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण ही ऐसा होता है.