काव्य गोष्ठी का आयोजन
संवाददाता,भागलपुरकविता भागलपुर की ओर से कवयित्री सरिता पांडेय के कचहरी परिसर स्थित आवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वरिष्ठ कथाकार देवेंद्र सिंह, गजलकार सच्चिदानंद इनसान, स्नातकोत्तर अंगरेजी विभाग के डॉ उदय, आकाशवाणी की वरीय उद्घोषिका डॉ मीरा झा, डॉ योगेंद्र, प्रो चंद्रेश, डॉ ब्रजभूषण तिवारी, धर्मेंद्र कुसुम, देवेंद्र सौरभ व सरिता पांडेय […]
संवाददाता,भागलपुरकविता भागलपुर की ओर से कवयित्री सरिता पांडेय के कचहरी परिसर स्थित आवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वरिष्ठ कथाकार देवेंद्र सिंह, गजलकार सच्चिदानंद इनसान, स्नातकोत्तर अंगरेजी विभाग के डॉ उदय, आकाशवाणी की वरीय उद्घोषिका डॉ मीरा झा, डॉ योगेंद्र, प्रो चंद्रेश, डॉ ब्रजभूषण तिवारी, धर्मेंद्र कुसुम, देवेंद्र सौरभ व सरिता पांडेय ने काव्य पाठ किया. इस दौरान कवियों ने समकालीन कवियों के प्रकाशित काव्य संग्रहों एवं विभिन्न पत्र-पत्रिकों में छपी कविताओं पर समीक्षात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की. साथ ही हाल में लिखी जा रही कविताओं की दशा और दिशा पर भी चर्चा की.