होमियोपैथिक दवा की एक्सपाइरी पर गोष्ठी
संवाददाताभागलपुर : होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की भागलपुर इकाई द्वारा रविवार को ईद मिलन समारोह सह आमसभा का आयोजन डॉ परशुराम दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई. आम सभा में होमियो पैथिक दवा की एक्सपाइरी विषय पर चर्चा की गयी. आम सभा में उपस्थित सभी होमियो पैथिक डॉक्टरों का कहना था कि अब दवा […]
संवाददाताभागलपुर : होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की भागलपुर इकाई द्वारा रविवार को ईद मिलन समारोह सह आमसभा का आयोजन डॉ परशुराम दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई. आम सभा में होमियो पैथिक दवा की एक्सपाइरी विषय पर चर्चा की गयी. आम सभा में उपस्थित सभी होमियो पैथिक डॉक्टरों का कहना था कि अब दवा कंपनियां होमियोपैथिक दवा पर एक्सपाइरी डेट लिख रही हैं, जो सही नहीं है. होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन इसका विरोध करती है. इस मौके पर डॉ संजीव रंजन प्रसाद, डॉ एसएन भौमिक, डॉ फारुख आजम, डॉ रिजवानुल्लाह, डॉ एसएन खालिक आदि मौजूद थे.