रालोसपा के प्रदेश महासचिव ने किया जनसंपर्क

शाहकुंड. रालोसपा के प्रदेश महासचिव हिमांशु पटेल के नेतृत्व में सुलतानगंज के मारवाड़ी धर्मशाला मंे 26 को विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एक दर्जन गांवों में सघन जनसंपर्क स्थापित किया गया. श्री पटेल ने शाहकुंड, दरियापुर, मोहनपुर, नारायणपुर, रजनपुर, हरनाथपुर सहित विभिन्न गांव में संपर्क कर सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 11:06 PM

शाहकुंड. रालोसपा के प्रदेश महासचिव हिमांशु पटेल के नेतृत्व में सुलतानगंज के मारवाड़ी धर्मशाला मंे 26 को विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एक दर्जन गांवों में सघन जनसंपर्क स्थापित किया गया. श्री पटेल ने शाहकुंड, दरियापुर, मोहनपुर, नारायणपुर, रजनपुर, हरनाथपुर सहित विभिन्न गांव में संपर्क कर सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर जिला महामंत्री सुमन प्रसून, प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, महामंत्री राकेश रोशन, श्रीनिवास मंडल आदि उपस्थित थे.72 घंटे के बाद भी पत्रकार के हमलावर पुलिस गिरफ्त से बाहरशाहकुंड. शाहकुंड थाना क्षेत्र के बरियापुर गांव के पास युवा पत्रकार गजनफर आलम पर जानलेवा हमला के पांच नामजद आरोपी 72 घंटे के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पत्रकार पर जानलेवा हमला के आरोपियों का पुलिस पकड़ से बाहर रहने पर सवाल उठने लगे हैं. हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय पत्रकारों में मायूसी है. युवा पत्रकार ईद पर समस्तीपुर ससुराल से संध्या पांच बजे बाइक से शाहकुंड घुमने आ रहे थे. उस समय बाइक साइकिल में सटने के आंशिक विवाद में बरियापुर गांव के असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे से उन जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया था. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने हमलावरों की गिरफ्तारी का जल्द दावा किया.दुसाध स्वयंसेवक संघ के गठन पर बधाईशाहकुंड. दुसाध स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष पद पर बासुकी पासवान, सचिव पीयूष पासवान, संयोजक भानू पासवान का चयन होने पर शाहकुंड के सियाराम पासवान, अजय पासवान, अरविंद पासवान, नंद पासवान ने बधाई दी है. यह जानकारी सचिव पीयूष पासवान ने विज्ञप्ति जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version