रेल पुलिस पर मारपीट, पर्र्स व गले का चेन छीनने का आरोप

कहलगांव. कहलगांव कागजी टोला के सचिन कुमार जायसवाल ने कहलगांव स्टेशन पुस्तिका में शिकायत दर्ज करा कर कहा है कि भागलपुर-गया हावड़ा डाउन एक्सप्रेस में वह,पत्नी अनामिका जायसवाल व दो बच्चों के साथ भागलपुर में महिला बोगी में चढ़ा था. जीआरपी स्कॉर्ट पार्टी ने मेरे पत्नी, बच्चे के साथ मारपीट की. मेरा पर्स व मेरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 11:06 PM

कहलगांव. कहलगांव कागजी टोला के सचिन कुमार जायसवाल ने कहलगांव स्टेशन पुस्तिका में शिकायत दर्ज करा कर कहा है कि भागलपुर-गया हावड़ा डाउन एक्सप्रेस में वह,पत्नी अनामिका जायसवाल व दो बच्चों के साथ भागलपुर में महिला बोगी में चढ़ा था. जीआरपी स्कॉर्ट पार्टी ने मेरे पत्नी, बच्चे के साथ मारपीट की. मेरा पर्स व मेरी पत्नी के गले से सोने का चेन छिन लिया. पर्स में 9,000 रुपया था. यात्रा टिकट को फाड़ कर फेंक दिया, जिससे मैं बहुत आहत हुआ. उचित कार्रवाई की जाये.विद्यालय कार्यरलय के दरवाजे को असामाजिक तत्वों ने तोड़ाकहलगांव. कहलगांव नंदलालपुर पंचायत के प्रावि जहत्ना टीकर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल के ऑफिस के दरवाजे को तोड़ने व गांव के सहायक शिक्षकों के साथ मारपीट करने का नामजद आवेदन थाना में दिया है.माकपा-भाकपा माले का बिहार बंदकहलगांव. 21 जुलाईर् के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सात बजे शाम सभी वामपंथी पार्टियों की ओर से संयुक्त तत्वावधान में भाकपा माले, भाकपा, माकपा पार्टियों द्वारा स्थानीय गांगुली पार्क से मशाल जुलूस निकाला गया. माले के जिला कमेटी सदस्य महेश प्रसाद यादव, भाकपा सदस्य संजीव कुमार, रणधीर यादव, संजीत सुमन के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण, राशन, किरासन, ठेका मानदेय के विरोध में नारे लगाये गये. जुलूस में विजय यादव, बबलू मंडल, धु्रवपति देवी, विमला देवी सहित दर्र्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version