सुलतानगंज विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय में चार लाख की चोरी
– चोरों ने पूरे कंप्यूटर सेट को कार्यालय से किया गायब- कनीय अभियंता ने अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराने का दिया है आवेदनप्रतिनिधि, सुलतानगंज सुलतानगंज के लालकोठी के समीप विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय का ताला तोड़ चोरों ने लगभग चार लाख मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. चोर ने मुख्य गेट […]
– चोरों ने पूरे कंप्यूटर सेट को कार्यालय से किया गायब- कनीय अभियंता ने अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराने का दिया है आवेदनप्रतिनिधि, सुलतानगंज सुलतानगंज के लालकोठी के समीप विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय का ताला तोड़ चोरों ने लगभग चार लाख मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. चोर ने मुख्य गेट का ताला तोड़ अंदर गेट का कुंडी मरोड़ पल्ला खोल चार लाख मूल्य के कंप्यूटर सेट की चोरी कर लिया. कनीय अभियंता मिथलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह लगभग 9:30 बजे कनीय सारणी पुरुष कमल किशोर मंडल कार्यालय खोलने पहुंचे, तो कार्यालय के बाहरी गेट में ताला नहीं था. इसकी सूचना देने पर मैं पहुंचा तो चोरी की जानकारी सुलतानगंज थाना व सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सुलतानगंज को दिया. थाना से सहायक अवर निरीक्षक रामा शंकर सिंह, एसडीओ मधुरेंद्र प्रसाद ने पहुंच कर जांच की तो कंप्यूटर सेट गायब पाया. अज्ञात चोरों ने पीसी 2 , टीएफटी 2, माउस 2, की बोर्ड 2, 600 वीए यूपीएस 2, ए4 साइज लेजर जेट प्रिंटर 1, 2 केवीए यूपीएस बैटरी 3, रूटर 1 व स्विच 1 चोरी कर ले गये. थाना में कनीय अभियंता मिथलेश कुमार ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.