लूटा गया ट्रक पश्चिम बंगाल से बरामद
– 19 जून की रात में हुई थी ट्रक की लूट – ट्रक चालक से लूटे गये थे 75 हजार रुपये नवगछिया. नवगछिया पुलिस ने 19 जून को लूटे गये ट्रक को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक गैरेज से बरामद किया है. गैरेज में ट्रक का रंग बदल कर अलग लुक दे दिया गया […]
– 19 जून की रात में हुई थी ट्रक की लूट – ट्रक चालक से लूटे गये थे 75 हजार रुपये नवगछिया. नवगछिया पुलिस ने 19 जून को लूटे गये ट्रक को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक गैरेज से बरामद किया है. गैरेज में ट्रक का रंग बदल कर अलग लुक दे दिया गया था, लेकिन टोल टेक्स थ्री प्लाजा पर शुल्क देने के बाद मिली परची के आधार पर ट्रक की पहचान की गयी. पुलिस लूटकांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस छानबीन व छापेमारी कर रही है.19 जून को तेतरी जीरोमाइल के समीप ट्रक चालक और खलासी को बंधक बना कर अपराधियों ने ट्रक को अगवा कर लिया था और चालक से 75 हजार रुपये लूट लिये थे.