रेल थाना को मिला सैप जवान
-श्रावणी मेला तक विधि व्यवस्था संभालने का लिया जायेगा काम-रहने-खाने की व्यवस्था न होने से नाराज हैं सभी संवाददाता, भागलपुरभागलपुर रेल थाना को सोमवार को 24 की संख्या में सैप जवान मिले हैं. यह व्यवस्था रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जमालपुर से की गयी. सैप जवान श्रावणी मेला तक विधि व्यवस्था संभालने का काम करेगी. इसके […]
-श्रावणी मेला तक विधि व्यवस्था संभालने का लिया जायेगा काम-रहने-खाने की व्यवस्था न होने से नाराज हैं सभी संवाददाता, भागलपुरभागलपुर रेल थाना को सोमवार को 24 की संख्या में सैप जवान मिले हैं. यह व्यवस्था रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जमालपुर से की गयी. सैप जवान श्रावणी मेला तक विधि व्यवस्था संभालने का काम करेगी. इसके बाद पुन : वापस हो जायेगी. मगर, उनके आने के साथ ही रहने खाने को लेकर दिक्कतें शुरू हो गयी हैं. अव्यवस्था से सभी सैप जवान नाराज हैं. क्योंकि उन्हें बरामदे पर रहना पड़ रहा है. इधर, राजकीय रेल पुलिस सैप जवान के लिए रहने खाने की व्यवस्था कराने को लेकर पत्र लिखेगी, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.