जोड़……………भाजपा सम्मेलन

सम्मेलन को पीरपैंती विधायक अमन कुमार ने संबोधन कर मंत्री से विक्रमशिला विश्वविद्यालय की घोषणा, गरीबों के बीच राशन-किरासन वितरण व बीपीएल, एपीएल में कमी को दूर कर राज्य के गरीबों के बीच अनाज दिलाने की मांग की. सम्मेलन को मंतोष कापरी, दीक कुशवाहा, दिलीप मिश्रा, नभय चौधरी ने संबोधन किया. मंचासीन विजय सिंह प्रमुख, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 12:06 AM

सम्मेलन को पीरपैंती विधायक अमन कुमार ने संबोधन कर मंत्री से विक्रमशिला विश्वविद्यालय की घोषणा, गरीबों के बीच राशन-किरासन वितरण व बीपीएल, एपीएल में कमी को दूर कर राज्य के गरीबों के बीच अनाज दिलाने की मांग की. सम्मेलन को मंतोष कापरी, दीक कुशवाहा, दिलीप मिश्रा, नभय चौधरी ने संबोधन किया. मंचासीन विजय सिंह प्रमुख, शिव कुबेर सिंह मंटू, अभय वर्मन, योगेंद्र मंडल, मनोज सिंह, ई श्रीकांत, रणवीर सिंह, ओम प्रसाद मंडल, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.कार्यकर्ता सम्मेलन में लगे नारे, गुटबंदी साफ नजर आयीसम्मेलन में गोराडीह प्रखंड ई श्रीकांत के सम्मेलन भवन में प्रवेश करते ही समर्थकों ने नारेबाजी की. सम्मेलन की समाप्ति के बाद मंत्री के स्टेज से उतरते ही पवन यादव समर्थकों ने नारेबाजी की, जिसका भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जम कर विरोध किया. उन्होंने कहा कि जो अपनी जिन्दाबाद करा रहे हैं, वे पार्टी के कार्यकर्ता हो ही नहीं सकते, पार्टी की जय होनी चाहिए.शिव कुमार सिंह, दिलीप मिश्रा, नभय चौधरी, विधायक अमन कुमार ने गुटबंदी से इनकार किया. ईर् श्रीकांत ने बताया कि मेरे होर्डिंग को हटाया गया है. पवन कुमार यादव ने गुटबंदी से इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version