राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
पीरपैंती. प्रखंड के शेरमारी चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश जताया. इसके पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण की अध्यक्षता में बैठक कर 27 जुलाई को पार्टी के निर्देश पर होने वाले बिहार बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. जुलूस के रुप में कार्यकर्ता नरेंद्र […]
पीरपैंती. प्रखंड के शेरमारी चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश जताया. इसके पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण की अध्यक्षता में बैठक कर 27 जुलाई को पार्टी के निर्देश पर होने वाले बिहार बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. जुलूस के रुप में कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी विरोधी, जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट के प्रकाशित करने संबंधी नारेबाजी करते हुए शेरमारी चौक पहुंचे. मौके पर केंद्र सरकार की विफलताओं पर आक्रोश जताया. कार्यक्रम में वरीय राजद नेता प्रणव कुमार उर्फ प्पू यादव, पूर्व प्रत्याशी रामविलास पासवान, जनार्दन आजाद, जिप सदस्य कैलाश यादव, मो मुख्तार आलम, कमलदेव यादव, प्रदीप ठाकुर, मो. इरफान आलम, गोपीचंद यादव, दिनेश यादव, राधेतुरी, राणा प्रताप, राजाराम यादव, धनपाल यादव, मो आलमगीर, बच्चा नसीम आदि अनेक राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.