एक दर्जन से अधिक मरीज को नहीं मेला बेड

फोटो सुरेंद्र — हाल जेएलएनएमसीएच का संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में सोमवार को एक दर्जन से अधिक मरीजों को बेड नहीं मिलने से उनकी हालत और बिगड़ गयी. दो से तीन मरीज कोमा में चल गये. मरीज की हालत देख उनके परिजन बेड दिलाने के लिए देर रात तक अस्पताल में डॉक्टर व नर्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 2:06 AM

फोटो सुरेंद्र — हाल जेएलएनएमसीएच का संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में सोमवार को एक दर्जन से अधिक मरीजों को बेड नहीं मिलने से उनकी हालत और बिगड़ गयी. दो से तीन मरीज कोमा में चल गये. मरीज की हालत देख उनके परिजन बेड दिलाने के लिए देर रात तक अस्पताल में डॉक्टर व नर्स के चक्कर लगाते रहे. यहां तक की अस्पताल अधीक्षक को भी मोबाइल किया. लेकिन अस्पताल अधीक्षक का मोबाइल बंद मिला. मुंगेर से आये मरीज के परिजनों ने बताया कि मां की हालत गंभीर है. सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इमरजेंसी में लगा ऑक्सीजन पाइप लाइन काम नहीं कर रहा है. आइसीयू में एक बेड खाली है. लेकिन नर्स देने से इनकार कर रही है. नर्स का कहना है कि वीआइपी के लिए एक सीट हमेशा आइसीयू में खाली रखा जाता है. ललमटिया से आये मरीज रंजन बासुकी की हालत काफी नाजुक थी. उन्हें भी जमीन पर ही लिटा कर रखा गया था.

Next Article

Exit mobile version