689 वोटर चुनेंगे दवा एसोसिएशन का महासचिव

भागलपुर: केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव 26 जुलाई को होना तय किया गया है, लेकिन अभी तक वोटर लिस्ट का विवाद नहीं थम सका है. दवा दुकानदारों का कहना है कि जिले में करीब 12 सौ दुकानदार हैं, लेकिन 689 वोटरों के भरोसे चुनाव हो रहा है. तदर्थ समिति के अध्यक्ष अजरुन साह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:41 AM
भागलपुर: केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव 26 जुलाई को होना तय किया गया है, लेकिन अभी तक वोटर लिस्ट का विवाद नहीं थम सका है. दवा दुकानदारों का कहना है कि जिले में करीब 12 सौ दुकानदार हैं, लेकिन 689 वोटरों के भरोसे चुनाव हो रहा है.
तदर्थ समिति के अध्यक्ष अजरुन साह ने बताया कि पहले भी ऐसे ही चुनाव होता रहा है. एक तो चुनाव में कम समय मिला,वहीं कई दुकानें बंद थी और कई स्थानों पर हम खुद नहीं जा सके. इससे वोटरों की संख्या कम है.

सदस्य बनने के लिए हमने 30 जून को अखबार में इश्तेहार भी दिया था कि जो वोटर बनना चाहते हैं आठ जून तक बन जायें, लेकिन सभी वोटर यहां नहीं आ सके. चुनाव की तैयारी चल रही है. पटना से पांच पर्यवेक्षक आयेंगे, उनकी निगरानी में दल्लू बाबू धर्मशाला में चुनाव होगा. सुबह 10 से चार बजे शाम तक चुनाव की प्रक्रिया चलेगी. कुछ दवा दुकानदारों ने तदर्थ समिति पर केस किया है. यह मामला भागलपुर सिविल कोर्ट में चल रहा है. मंगलवार को इस मामले में कुछ निर्णय आ सकता है.

Next Article

Exit mobile version