10 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित
– बाहर से आये ग्राहकों को लौटना पड़ा, नहीं कर सके खरीदारी- बाजार बंद कराने पर व्यवसायी प्रतिनिधियों ने जताया विरोध संवाददाता, भागलपुर बिहार बंद के दौरान शहर का मुख्य बाजार दोपहर तक बंद रहा. व्यवसायियों का इससे 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के […]
– बाहर से आये ग्राहकों को लौटना पड़ा, नहीं कर सके खरीदारी- बाजार बंद कराने पर व्यवसायी प्रतिनिधियों ने जताया विरोध संवाददाता, भागलपुर बिहार बंद के दौरान शहर का मुख्य बाजार दोपहर तक बंद रहा. व्यवसायियों का इससे 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ का कहना है कि भागलपुर का खुदरा बाजार गांव व देहात के ग्राहकों पर निर्भर है. बंदी का आह्वान होने पर बाहर से आने वाले ग्राहकों की संख्या नगण्य हो जाती है. बंदी से पूरे बाजार क्षेत्र का कारोबार प्रभावित रहा. अभी लगन व ऑफ सीजन से 10 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. श्री सर्राफ ने कहा कि किसी न किसी कारण एक या दो माह में बिहार व भागलपुर बंद का आह्वान होता है. सभी का अधिक जोर बाजार बंद कराने पर रहता है, इससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने बताया कि भागलपुर बंद के दौरान बाजार के व्यवसायियों ने तोड़-फोड़ के डर से दुकानें बंद रखी, जबकि शहर की औद्योगिक गतिविधि उसी तरह चलती रही. इस्टर्न बिहार रेडिमेड एवं होजियरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गोपाल पोद्दार ने बताया कि तोड़-फोड़ की आशंका व्यवसायी अपनी दुकानें बंद कर देते हैं. बंद से सात करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ है.