कसवा खेरही गांव की सड़क पर जलजमाव

शाहकंुड. प्रखंड के कसबा खेरही गांव में नवनिर्मित प्रधानमंत्री सड़क पर जलजमाव हो गया है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. लोग इस पीसीसी पथ के बदले कच्ची सड़क से ही आवागमन करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने के बाद भी उन्हे ंकोई फायदा नहीं हुआ. इस पक्की सड़क से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:06 PM

शाहकंुड. प्रखंड के कसबा खेरही गांव में नवनिर्मित प्रधानमंत्री सड़क पर जलजमाव हो गया है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. लोग इस पीसीसी पथ के बदले कच्ची सड़क से ही आवागमन करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने के बाद भी उन्हे ंकोई फायदा नहीं हुआ. इस पक्की सड़क से तो कच्ची सड़क ही अच्छी है. जलजमाव के कारण पानी से दुर्गंध निकल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक ने घटिया दर्जे की सड़क का निर्माण कराया. जलजमाव की समस्या के निदान के लिए लोगों ने बीडीओ को आवेदन दिया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. पत्रकार के हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के पास युवा पत्रकार गजनफर आलम पर हमला करने वाले घटना के चार दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अतिक्रमकण की समस्या से राहगीर परेशानशाहकंुड. शाहकंुड मुख्य बाजार की मुख्य सड़क पर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से दोपहिया वाहन चालक व राहगीर खासे परेशान हैं. मुख्य बाजार सड़क के किनारे सब्जी विक्रेताओं की दुकान है तो इस सड़क पर ही चार जगहों पर ऑटो स्टैंड है. बाजार में बड़े वाहन के प्रवेश करते ही वाहनों की जाम लग जाती है. शाहकंुड के मुख्य सड़क से श्रावणी मेला में कांवरियों के वाहन गुजरते हैं. इस निदान के प्रति पदाधिकारी खामोश है.

Next Article

Exit mobile version