ट्रेन रोकने के मंसूबे पर फिरा पानी
फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरबिहार बंद के दौरान मंगलवार को बंद समर्थकों के ट्रेन रोकने के मंसूबे तब पानी फिर गया, जब जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्लेटफॉर्म परिसर में ही प्रवेश नहीं करने दिया. पांच से सात मिनट तक बंद समर्थक पुलिस बल से जूझते रहे. विक्रमशिला ट्रेन खुलने का […]
फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरबिहार बंद के दौरान मंगलवार को बंद समर्थकों के ट्रेन रोकने के मंसूबे तब पानी फिर गया, जब जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्लेटफॉर्म परिसर में ही प्रवेश नहीं करने दिया. पांच से सात मिनट तक बंद समर्थक पुलिस बल से जूझते रहे. विक्रमशिला ट्रेन खुलने का समय होते देख सभी बंद समर्थकों को उल्टे पांव लौटना पड़ा. इधर पुलिस बलों ने भी बंद समर्थकों को समझाते-बुझाते स्टेशन परिसर से बाहर तक पहुंचाया.