पीजी सेमेस्टर दो व चार का परीक्षा कार्यक्रम बदला

वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर दो और चार परीक्षा 2015 का कार्यक्रम संशोधित कर मंगलवार को जारी किया. विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि सेमेस्टर दो के फॉर्म भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ 25 जुलाई तक और सेमेस्टर चार के फॉर्म भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:06 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर दो और चार परीक्षा 2015 का कार्यक्रम संशोधित कर मंगलवार को जारी किया. विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि सेमेस्टर दो के फॉर्म भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ 25 जुलाई तक और सेमेस्टर चार के फॉर्म भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ 30 जुलाई तक है. सेमेस्टर दो का परीक्षा कार्यक्रम30 जुलाई पेपर पांच03 अगस्त पेपर छह07 अगस्त पेपर सात11 अगस्त पेपर आठसेमेस्टर चार का परीक्षा कार्यक्रम14 अगस्त पेपर 1318 अगस्त पेपर 1422 अगस्त पेपर 1526 अगस्त पेपर 16

Next Article

Exit mobile version