वामपंथी दलों ने किया रोड जाम, बंद करायी दुकानें
कहलगांव. राज्य कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को कहलगांव के वामपंथी दलों सीपीआइ, सीपीएम, सीपीआइ (एमएल) ने संयुक्त रूप से सड़क जाम किया और घूम-घूम कर बाजार में दुकानें बंद करायी. गांगुली पार्क चौक के पास सुबह सात बजे तार से घेराबंदी कर रोड जाम कर दिया. दुकानदारों व वामपंथी कार्यकर्ताओं से कई जगह झड़प […]
कहलगांव. राज्य कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को कहलगांव के वामपंथी दलों सीपीआइ, सीपीएम, सीपीआइ (एमएल) ने संयुक्त रूप से सड़क जाम किया और घूम-घूम कर बाजार में दुकानें बंद करायी. गांगुली पार्क चौक के पास सुबह सात बजे तार से घेराबंदी कर रोड जाम कर दिया. दुकानदारों व वामपंथी कार्यकर्ताओं से कई जगह झड़प भी हुई. इनकी मांगों में केंद्र के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने, बियाडा द्वारा अधिग्रहित जमीन किसानों को वापस देने, बटाईदारों को सभी सरकारी सुविधा देने, फसल क्षतिपूर्ति वितरण में धांधली पर रोक लगाने, सभी गरीबों को बीपीएल में शामिल करने, राशन कार्डधारियों को हर माह राशन की गारंटी देना शामिल थे. आंदोलन में सीपीआइ (एम) के राज्य कमेटी सदस्य श्रीनिवास मंडल, जिला कमेटी सदस्य संजीव कुमार, अनिल सिंह, सीपीआइ की ओर से जिला पार्षद संजीत सुमन, अंचल मंत्री हरिमोहन मंडल, रामधनी मंडल, साीपीआइ (एमएल) से जिला कमेटी सदस्य महेश प्रसाद यादव, रणधीर यादव आदि शामिल थे.