बीएयू में पीएचडी व एमएससी के लिए हुई काउंसेलिंग
फोटो- सिटी प्रतिनिधि,सबौर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार की देर शाम मास्टर व पीएचडी डिग्री प्रोग्राम 2014-15 के लिए काउंसेलिंग किया गया. अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ ने काउंसेलिंग में आये अभ्यर्थियों को हर संभव मदद की. काउंसेलिंग में पीएचडी के 14 और एमएससी के 67 सीटों पर नामांकन के लिए चयन किया गया. छात्र […]
फोटो- सिटी प्रतिनिधि,सबौर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार की देर शाम मास्टर व पीएचडी डिग्री प्रोग्राम 2014-15 के लिए काउंसेलिंग किया गया. अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ ने काउंसेलिंग में आये अभ्यर्थियों को हर संभव मदद की. काउंसेलिंग में पीएचडी के 14 और एमएससी के 67 सीटों पर नामांकन के लिए चयन किया गया. छात्र संघ का नेतृत्व करते हुए विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीरज कुमार व पीआरओ निखिल कुमार ने संयुक्त रूप से बताया काउंसेलिंग में आये अभ्यर्थियों के लिए मे आई हेल्प यू काउंटर लगाया गया था. काउंटर पर फ्री जेरॉक्स एवं ऑन लाइन सोल्यूशन की व्यवस्था की गयी थी.