सीबीएसइ का मार्क्सशीट आया

……………………………..फोटो : सीबीएसइ का लोगोभागलपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 10वीं कक्षा का मार्क्सशीट पटना के क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध करा दिया है. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर चंद्रचूड़ झा ने सभी स्कूलों के प्राचार्य से अपील की कि वे अपने प्रतिनिधियों को पटना भेज कर मार्क्सशीट मंगा लें. वह इसलिए कि मार्क्सशीट स्कूल पहुंचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 10:06 PM

……………………………..फोटो : सीबीएसइ का लोगोभागलपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 10वीं कक्षा का मार्क्सशीट पटना के क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध करा दिया है. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर चंद्रचूड़ झा ने सभी स्कूलों के प्राचार्य से अपील की कि वे अपने प्रतिनिधियों को पटना भेज कर मार्क्सशीट मंगा लें. वह इसलिए कि मार्क्सशीट स्कूल पहुंचने में विलंब हो सकता है. ज्ञात हो कि मार्क्सशीट नहीं आने के कारण छात्रों को 11वीं कक्षा में कॉलेजों में नामांकन लेने में परेशानी हो रही थी. कॉलेज प्रशासन इंटरनेट से डाउनलोड मार्क्सशीट पर नामांकन लेने को तैयार नहीं हैं. केवल टीएनबी कॉलेज ने इंटरनेट से डाउनलोड मार्क्सशीट पर नामांकन लेने की अनुमति दी, लेकिन एक शपथपत्र लिया जा रहा है कि छात्र एक माह में अंक पत्र जमा कर देंगे. ऐसी स्थिति में छात्रों को तत्काल मार्क्सशीट की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version