भैना पुल से दौड़ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर

– पुल पर बढ़ा खतरा, आम लोग परेशान कहलगांव. भैना पुल का डायवर्सन बह जाने के बाद से क्षमता से अधिक छर्री लदे ट्रैक्टरों का परिचालन होने लगा है. पुल बहने के बाद स्थानीय छर्री व्यवसायियों ने ट्रक खाली करा छर्री का भंडारण कर लिया. यह छर्री पुल के दूसरे छोर तक ट्रैक्टरों से पहुंचाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 10:06 PM

– पुल पर बढ़ा खतरा, आम लोग परेशान कहलगांव. भैना पुल का डायवर्सन बह जाने के बाद से क्षमता से अधिक छर्री लदे ट्रैक्टरों का परिचालन होने लगा है. पुल बहने के बाद स्थानीय छर्री व्यवसायियों ने ट्रक खाली करा छर्री का भंडारण कर लिया. यह छर्री पुल के दूसरे छोर तक ट्रैक्टरों से पहुंचाया जा रहा है. इस काम में सैकड़ों ट्रैक्टर लगे हुए हैं. अधिक से अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में पुल पर ट्रैक्टरों का रेला लगा रहता है. इससे आम यात्री, दोपहिया वाहन या अन्य छोटी गाड़ी चालकों को काफी परेशानी हो रही है. पुल पर ट्रैक्टर से छर्री गिरने से दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. पांच ओवरलोड ट्रैक्टर जब्त कहलांव. अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने एनटीपीसी कहलगांव रोड में अनुमंडल कार्यालय के पास से कहलगांव की ओर जा रहे पांच ओवर लोड ट्रैक्टर जब्त किया. इन सभी ट्रैक्टरों में फट्टा लगा था और इन पर क्षमता से अधिक छर्री लदी थी.

Next Article

Exit mobile version