शाह मार्केट में छत गिरी, दो घायल
भागलपुर. शाह मार्केट स्थित भवानी हार्ड वेयर दुकान की छत गिरने से मालिक विजय मिश्रा व टेली कॉनर के दुकानदार मोनू घायल हो गये. इस घटना में मोनू का बायां हाथ टूट गया और विजय मिश्रा के बायें हाथ की अंगुली में गंभीर चोट लगी है. दुकानदार श्री मिश्रा ने बताया कि पिछले 20 सालों […]
भागलपुर. शाह मार्केट स्थित भवानी हार्ड वेयर दुकान की छत गिरने से मालिक विजय मिश्रा व टेली कॉनर के दुकानदार मोनू घायल हो गये. इस घटना में मोनू का बायां हाथ टूट गया और विजय मिश्रा के बायें हाथ की अंगुली में गंभीर चोट लगी है. दुकानदार श्री मिश्रा ने बताया कि पिछले 20 सालों से दुकान चला रहे थे. भवन की छत जर्जर हो गयी है. छत की मरम्मत के लिए कहा भी था, लेकिन अबतक मरम्मत नहीं हो पायी.